The International Cricket Council on Monday tweaked the Super Over rule <br />for all its major events following the uproar over the outcome of the <br />men's World Cup final in July when England were declared winners against <br />New Zealand on boundary count.New Zealand and England had headed into <br />the Super Over after scores in the World Cup final were tied at 241. <br />Once the Super Over also ended in a tie with both teams making 15, the <br />winner was decided on account of superior boundary count. <br /> <br />आईसीसी ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए सेमीफाइनल और फाइनल मैच के नतीजों <br />को तय करने के लिए बाउंड्री काउंट के नियम को समाप्त कर दिया है। आईसीसी ने <br />इस नियम को खत्म करने के बाद तय किया है कि ऐसे मुकाबले में तब तक सुपर ओवर <br />खेला जाएगा, जब तक रनों के आधार पर पूरा फैसला नहीं आ जाता।आईसीसी के नियम <br />के मुताबिक अगर किसी नॉकआउट मैच में स्कोर टाई होने के बाद सुपर ओवर में भी <br />दोनों टीमें बराबर स्कोर करती हैं तो फैसला बाउंड्री काउंट नियम से होता <br />था। इसके तहत जिस भी टीम ने पूरे मैच में (सुपर ओवर मिलाकर) सबसे ज्यादा <br />बाउंड्री स्कोर की होंगी, वो विजेता घोषित होती थी। <br /> <br />#WorldCup2019Final #ENGvsNZ #SuperOver <br />
